बिहार निवासी युवक ने सारनाथ में लगाया फंदा, पत्नी गोरखपुर में छत से कूदी, मौत
-परिजनों में कोहराम, बेरोजगारी ने छिन ली परिवार की खुशियां
वाराणसी,07 जुलाई (हि.स.)। सारनाथ थाना क्षेत्र के अटल नगर कॉलोनी, मवइयां में स्थित एक गेस्ट हाउस में बिहार के एक युवक ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। रविवार को घटना की जानकारी पाते ही मृत युवक की पत्नी ने गोरखपुर स्थित अपने मायके में छत से कूद कर मौत को गले लगा लिया। हृदय विदारक घटना से दोनों के परिजनों में कोहराम मच गया। सारनाथ पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बिहार पटना के बाढ़ निवासी हरीश बगेश (28) ने लगभग दो वर्ष पूर्व गोरखपुर के सचित हॉस्पिटल पार्क रोड की रहने वाली संचिता शरण (28) से प्रेम विवाह किया था। संचिता मनोरोग विशेषज्ञ डा. रामशरणदास की बेटी थी। एमबीए पास हरीश मुम्बई में किसी निजी बैंक में काम करता था। पत्नी संचिता की बीमारी के चलते नौकरी छोड़ कर वह गोरखपुर आ गया। हरीश बेरोजगारी के कारण अवसाद ग्रस्त होने के बाद नशा भी करने लगा था। दो दिन पूर्व उसने एप के माध्यम से वाराणसी के मवइंया गेस्टहाउस में कमरा बुक कर आया था। पांच जुलाई की रात वह गेस्टहाउस में आया था। रविवार की सुबह हरीश के स्थानीय पांडेयपुर निवासी रिश्तेदार उसे खोजते हुए गेस्टहाउस में आए। रिश्तेदारों ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया। कोई प्रतिक्रिया न होने पर गेस्टहाउस के संचालक को इसकी जानकारी दी। गेस्टहाउस के कर्मियों ने कमरे के रोशनदान से झांक कर देखा तो हरीश पंखे के हुक से रस्सी के फंदे में लटका हुआ था। गेस्ट हाउस संचालक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को कब्जे में ले लिया। उधर, हरीश के मौत की जानकारी पाते ही हरीश की पत्नी ने गोरखपुर में अपने घर के छत से कूदकर अपनी जान दे दी। हरीश के परिवार के अन्य लोग शव लेने के लिए वाराणसी रवाना हो गए।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।