एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत कानपुर आईआईटी पहुंचे कर्नाटक के युवा

एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत कानपुर आईआईटी पहुंचे कर्नाटक के युवा
WhatsApp Channel Join Now
एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत कानपुर आईआईटी पहुंचे कर्नाटक के युवा


कानपुर, 03 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अवधारणा एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत युवा संगम का चौथे चरण हो रहा है। कानपुर आईआईटी को उत्तर प्रदेश की ओर से नोडल संस्थान चुना गया। इसके तहत रविवार को कर्नाटक के कलबुर्गी स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय के युवा आईआईटी कानपुर पहुंचे। यह छात्र पांच दिन रहकर यहां के विषय में जानकारी लेंगे।

एक भारत श्रेष्ठ भारत (ईबीएसबी) के तहत युवा संगम के चौथे चरण के लिए आईआईटी कानपुर को उत्तर प्रदेश से नोडल संस्थान के रुप में चुना गया।

मीडिया प्रभारी भाविशा उपाध्याय ने रविवार को बताया कि भारत सरकार द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत युवा संगम का चौथा चरण हो रहा है। उन्होंने बताया कि एक भारत श्रेष्ठ भारत की अवधारणा प्रधानमंत्री द्वारा भारत के विभिन्न राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों के बीच एक समृद्ध और निरंतर सांस्कृतिक जुड़ाव बनाने के उद्देश्य से की गई है। युवा संगम, विविध उत्सवों को अपने मूल में रखते हुए, एक राज्य से दूसरे राज्य के बीच एक निरंतर सांस्कृतिक आदान-प्रदान है, जिसमें प्रतिभागी, जीवन के विविध पहलुओं, प्राकृतिक भू-आकृतियों, विकसित स्थलों, विभिन्न संस्थानों, हाल की उपलब्धियों, युवा संपर्क एवं पर्यटन के माध्यम से 5-7 दिनों के लिए से देश के दूसरे राज्य से जुड़ते हैं। इस संगम के माध्यम से प्रतिभागी पांच ‘पी’ पर आधारित पर्यटन, परंपरा, प्रगति, परस्पर संपर्क एवं प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों बहुआयामी अनुभव एवं ज्ञान अर्जित करते हैं।

कार्यक्रम के चौथे चरण के लिए आईआईटी कानपुर को उत्तर प्रदेश से एक नोडल संस्थान के रुप में चुना गया है। संस्थान को कर्नाटक के कलबुर्गी स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय के साथ जोड़ा गया है। रविवार को कर्नाटक के युवा प्रतिनिधि, जिनमें लगभग 43 छात्र और 2 फैकल्टी/कर्मचारी सदस्य शामिल हैं, सुबह-सुबह कानपुर पहुंचे और सात मार्च तक यहां प्रवास करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story