युवक ने फांसी लगाकर दी जान
जौनपुर, 03 जनवरी (हि.स.)। जलालपुर थाना अंतर्गत बंदीपुर गांव के एक युवक ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।
एसआई सुजीत ओझा ने बताया कि बंदीपुर गांव में रहने वाला मनोज कुमार राजभर (27) टाइल्स लगाने का मिस्री था। शनिवार दोपहर को काम से लौट कर घर आने के बाद उसने फांसी लगा ली। घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचित किया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिवार से पूछताछ की, लेकिन आत्महत्या के कारणों का कुछ पता नहीं चल सका। मृतक तीन बहनों और दो भाईयों में छोटा था। एसआई ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम भेजकर रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।------------
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

