उप्र में पहले युवा तमंचा लहराते थे अब उनके हाथ में टैबलेट: योगी आदित्यनाथ
कानपुर, 26 फरवरी (हि.स.)। उप्र में पहले युवा तमंचा लहराते थे लेकिन अब उनके हाथों में टैबलेट है। यह बात सोमवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में डिफेंस कॉरिडोर उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा।
उन्होंने कहा कि 2017 से पहले उप्र को देश के विकास ऐसा था कि युवा तमंचा लहराते थे लेकिन अब उनके हाथों में टैबलेट है। वह तेजी से आगे बढ़ रहें है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रक्षा के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा दिन प्रति आगे बढ़ रहा है। कानपुर में अडानी समूह की डिफेंस फैक्ट्रियां बनकर तैयार हो गई हैं। डिफेंस कॉरिडोर की कानपुर नोड में 250 एकड़ में 1500 करोड़ की लागत से बनी। उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा। प्रदेश के युवा आगे बढ़ेगे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े है। मुख्यमंत्री के साथ सेना अध्यक्ष मनोज पाण्डेय भी मौजूद रहे। फैक्ट्री में कार्बाइन, पिस्टल, स्नाइपर राइफल जैसे 41 हथियार बनाए जाएंगे। यहां हथियार बनाने की तकनीक इजरायल से लाई गई हैं।
बता दें कि कानपुर के साढ़ में डिफेंस कॉरिडोर की जमीन पर अडानी डिफेंस का आर्म्स एंड एम्यूनिशन कॉम्प्लेक्स बनकर तैयार हो गया है। इसकी गिनती एशिया की सबसे बड़ी गोला-बारूद निर्माण यूनिट में की जा रही है। यहां शॉर्ट रेंज मिसाइलें भी बनाने का काम शुरू हो चुका है।
अडानी समूह की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक, पूरी तरह से ऑटोमेटेड प्लांट में तीनों सेनाओं और पैरामिलिट्री फोर्स को चलते हुए लड़ने के लिए जरूरी सारे हथियार यहां बनाए जाएंगे। ये सारे हथियार हैंड हेल्ड होंगे।
मेक इन इंडिया के तहत उप्र में डिफेंस कॉरिडोर लखनऊ, आगरा, अलीगढ़, झांसी, चित्रकूट के साथ कानपुर को दिया गया है। पहले चरण में कानपुर नोड के लिए 222 हेक्टेयर जमीन चिन्हित की गई थी।
यूपीडा अधिकारियों ने बताया, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में कानपुर नोड के लिए 21 एमओयू साइन किए गए। इनमें 9 हजार 729 करोड़ रुपए का निवेश होगा। इन फैक्ट्रियों में करीब 17 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। निवेश करने वाली कंपनियों में अडानी डिफेंस सिस्टम, जेनसर एयरोस्पेस, अनंत टेक्नोलॉजीज और एंड्योर एरोसिस्टम्स प्रमुख हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।