युवाओं को अपनी शक्ति और विरासत को समझना होगा : अनुपमा जायसवाल
-नई ऊर्जा के साथ नवनिर्माण करना होगा
मथुरा, 16 मार्च (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन युवा प्रकोष्ठ द्वारा राजनीतिक भागीदारी राजनीतिक सम्मेलन के दूसरे दिन गुरुवार पूर्व मंत्री व विधायक अनुपमा जायसवाल एवं विधायक रमेश जायसवाल की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ। उन्होंने कहा देश की प्रगति और देश को मजबूत बनाने के लिए युवाओं को नई ऊर्जा के साथ नव निर्माण करना होगा।
अनुपमा जायसवाल ने कहा कि समाज के युवाओं को अपनी शक्ति और विरासत को समझना होगा। वहीं रमेश जायसवाल ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं। जिस देश का युवा जिस तरफ जाता है। वहीं देश मजबूत और सम्पन्न बन जाता है। आज का युवा अपनी इच्छाशक्ति के बल पर अपना डंका बजा रहा है। समाज के युवाओं को इसमें भागीदारी के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करनी होगी। वहीं आईवीएफ के प्रदेश महामंत्री संगठन डॉ अजय गुप्ता ने 70 जिलों से आये युवा प्रतिभागियों को राजनीत भागेदारी की शपथ दिलाई और सभी के साथ चलने का वायदा किया और प्रदेश अध्यक्ष अमित वाष्णेय ने सभी युवा प्रतिभागियों को विवेकानन्द की प्रतिमा व बांके बिहारी का प्रसाद भेंट किया।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।