लोहता चंदापुर में युवक ने लगाई फांसी
वाराणसी,20 मार्च (हि.स.)। लोहता थाना क्षेत्र के चंदापुर गांव के दलित बस्ती में बुधवार को एक 20 वर्षीय युवक ने अपने कमरे के धरन में धोती के सहारे फांसी लगा दी। कुछ देर बाद परिजनों की निगाह युवक पर पड़ी तो उन्होंने उसे फंदे से नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम से जांच पड़ताल कराते हुए, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत युवक के पिता कंचन के अनुसार मखनचू को बचपन से ही दोनों आंखों से कम दिखता था। उसे मानसिक दिक्कत भी थी। जिसका उपचार चल रहा था। बीमारी से परेशान होकर उसने अपनी जान दे दी।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।