वाराणसी: ललिताघाट पर गंगा में नहाते समय डूबने से युवक की मौत, परिजनों में कोहराम



वाराणसी, 19 मार्च (हि.स.)। दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के ललिताघाट पर रविवार को गंगा नदी में नहाते समय एक 18 वर्षीय युवक डूब गया। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एनडीआरएफ के जवानों और स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक को गहरे पानी से निकलवाया। लेकिन तक तब युवक की सांसे थम चुकी थी। घटना की जानकारी पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

सरकारीपुरा मंडुआडीह निवासी रवि पटेल(18) अपने चचेरे भाई शुभम के साथ दोपहर में गंगा स्नान के लिए ललिता घाट आया था। गंगा में नहाते समय रवि गहरे पानी में डूब गया। यह देख शुभम ने शोर मचाया तो आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। क्षेत्रीय पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक को पानी में से निकलवाने के बाद तत्काल मारवाड़ी अस्पताल में पहुंचाया, जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी पाते ही मृत युवक के परिजन अस्पताल पहुंच गये।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story