एक राष्ट्र, एक चुनाव” के समर्थन में युवा परिचर्चा और पदयात्रा का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
एक राष्ट्र, एक चुनाव” के समर्थन में युवा परिचर्चा और पदयात्रा का आयोजन


मीरजापुर, 30 अप्रैल (हि.स.)। सामुदायिक केन्द्र बरियाघाट में बुधवार को “एक राष्ट्र, एक चुनाव” के समर्थन में युवा परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ मिश्रा ‘मोंटी’ ने की, जबकि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद यादव उपस्थित रहे।

परिचर्चा के उपरांत सामुदायिक केंद्र से संकट मोचन मंदिर तक भव्य पदयात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह तथा भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि “एक राष्ट्र, एक चुनाव” का उद्देश्य लोकसभा और सभी राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराना है जिससे प्रशासनिक खर्चों की बचत हो, विकास कार्यों में निरंतरता बनी रहे और बार-बार लगने वाली आदर्श आचार संहिता से मुक्ति मिले। उन्होंने कहा कि इससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया अधिक सशक्त और पारदर्शी बनेगी तथा मतदाताओं में जागरूकता और मतदान प्रतिशत में वृद्धि होगी।

उन्होंने युवाओं से इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान करते हुए इसे देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने वाला कदम बताया।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद भारतवासियों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के संयोजक भाजपा जिलामंत्री कौशल श्रीवास्तव एवं उत्कर्ष पाण्डेय रहे।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी, चेयरमैन डीसीबी जगदीश सिंह पटेल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, जिलामंत्री हेमंत त्रिपाठी, लालबहादुर सरोज, जिला कोषाध्यक्ष संजय यादव, मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश सिंह सहित सैकड़ों युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story