प्रज्ञा प्रवाह युवा आयाम की भूमिका, कार्य एवं उद्देश्य को किया साझा

WhatsApp Channel Join Now
प्रज्ञा प्रवाह युवा आयाम की भूमिका, कार्य एवं उद्देश्य को किया साझा


प्रज्ञा प्रवाह युवा आयाम की भूमिका, कार्य एवं उद्देश्य को किया साझा


जौनपुर , 29 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं प्रज्ञा प्रवाह केंद्रीय टोली के सदस्य रामाशीष तथा प्रज्ञा प्रवाह युवा आयाम काशी प्रान्त के संयोजक डॉ शौरभ कुमार शांतनु के नेतृत्व में प्रज्ञा प्रवाह युवा आयाम की बैठक सम्पन्न हुईं।

बैठक में रामाशीष ने प्रज्ञा प्रवाह युवा आयाम की भूमिका, कार्य एवं उद्देश्य को साझा किया तथा सदस्यों को आगे की कार्यवाही के दिशा निर्देश प्रदान किया। युवा आयाम प्रान्त संयोजक डॉ शांतनु ने संगठन के विस्तार हेतु कुछ सलाह िदये तथा शिक्षा जगत से जुड़े हुए भारतीयता की भावना को अपने व्यक्तित्व में समाहित किये।

संगठन के युवा आयाम प्रमुख डॉ कुँवर शेखर जी ने विश्वास दिलाया कि प्रज्ञा प्रवाह युवा आयाम की जौनपुर मण्डल, संगठन के उद्देश्य के अनुसार वैचारिक योद्धा तैयार करने तथा उनके विचारों को समाज में पहुंचाने का कार्य करेगा। इस अवसर पर प्रज्ञा प्रवाह के जौनपुर मण्डल के संयोजक संतोष त्रिपाठी, मण्डल सह संयोजक संतोष सिंह वत्स, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक रजत यादव उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story