सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

बागपत, 4 मार्च (हि.स.)। बागपत के बडौली गांव निवासी युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। युवक गाजियाबाद से बागपत अपने गांव लौट रहा था। पाठशाला के पास अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी जिनसे उनकी माैके पर ही मौत हो गयी।
युवक का नाम विजय है जो बागपत के बसौली गांव का रहना वाला है। विजय फोटोग्राफी का काम करता था। मंगलवार की सुबह वह अपने साथियों के साथ बाइक से घर लौट रहा था। पाठशाला मविकला के पास उनकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। परिजनों ने अज्ञात वाहन के खिलाफ खेकड़ा कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी