मेरठ में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
मेरठ, 31 जनवरी (हि.स.)। लोहियानगर थाना क्षेत्र के हापुड़ रोड पर मंगलवार की देर रात सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। पुलिस के पहुंचने पर परिजन बिना पोस्टमार्टम के ही शव को ले गए।
लक्खीपुरा निवासी शहजाद मंगलवार की देर रात हापुड़ रोड से पैदल अपने घर की ओर जा रहा था। इसी बीच किसी वाहन की टक्कर से वह घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को तलाशी में उसकी जेब से कागजात मिले, जिनसे मृतक की पहचान हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को दी। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरना शुरू किया तो परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इसे लेकर पुलिस के साथ परिजनों की कहासुनी भी हुई। लिखित में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करने की बात कहने के बाद परिजन बिना पोस्टमार्टम ही शव लेकर चले गए।
लोहियानगर थाना प्रभारी केपी सिंह के अनुसार, परिजन ने कोई कानूनी कार्रवाई करने से इनकार कर दिया। इसके बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।