विद्युत स्पर्शाघात से युवक की मौत

विद्युत स्पर्शाघात से युवक की मौत
WhatsApp Channel Join Now
विद्युत स्पर्शाघात से युवक की मौत


मीरजापुर, 04 मार्च (हि.स.)। जिगना थाना क्षेत्र के कोलेपुर गांव में सोमवार को पानी टंकी के स्टाॅफ रूम की छत पर सफाई कर रहे युवक की विद्युतस्पर्शाघात से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस वैधानिक कार्रवाई में जुटी है।

कोलेपुर गांव निवासी जयदीप (19) पुत्र अमरजीत सोमवार को गांव में स्थित पानी टंकी के स्टाॅफ रूम के छत की सफाई कर रहा था। सफाई के दौरान छत पर लगे विद्युत तार से स्पर्श होते ही वह करंट की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

जिगना थाना प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story