सांड़ से तो बच गया मगर करंट बन गया काल

सांड़ से तो बच गया मगर करंट बन गया काल
WhatsApp Channel Join Now
सांड़ से तो बच गया मगर करंट बन गया काल


बदायूं,25 जनवरी(हि.स.)। जिले उघैती थाना क्षेत्र के बाला किशनपुर गांव में खेत की रखवाली के दौरान सांड़ से बचने के लिए जान बचाकर भागे युवक की हाईटेंशन लाइन के चपेट में आने से मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

बाला किशनपुर गांव के रहने वाले पुष्पेंद्र बुधवार रात को खेत पर गेहूं की फसल की रखवाली करने गया था। इसी दौरान वहां एक आवारा सांड़ उसे पर हमला करने लगा, जिससे जान बचाकर भागा तो वहां पास में लटक रहे हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आ गया। हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आने से झुलसे पुष्पेंद्र की गुरुवार सुबह मौत हो गई। पुष्पेंद्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने पुष्पेंद्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

उघैती थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक सांड़ से बचने के लिए भाग तभी हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। परिजनों ने यह भी बताया कि बिजली के तार काफी समय से नीचे थे, जिसकी शिकायत पहले भी कई बार बिजली विभाग से की गई,लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

हिंदुस्थान समाचार/अरविंद सिंह/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story