देवरिया : नदी में डूबने से युवक मौत
देवरिया,11 जून (हि.स.)। बनकटा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि बनकटा थाना क्षेत्र में सोहनपुर टाड़े टोला के रहने वाला अशोक का पुत्र राजभर (19) नहाने के लिए मंगलवार दोपहर को गंडक नदी में गया था। जहां गहरे पानी में जाने से वह डूब गया। सूचना पाकर मौके पर परिवार के लोग और पुलिस पहुंच गयी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक को नदी में तलाश कराई। काफी प्रयास के बाद युवक का शव खोज निकाला गया ।
हिन्दुस्थान समाचार/ज्योति/दीपक/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।