पोखरे में डूबकर युवक की मौत, तीन घंटे की मश्क्कत के बाद मिला शव

WhatsApp Channel Join Now
पोखरे में डूबकर युवक की मौत, तीन घंटे की मश्क्कत के बाद मिला शव


मीरजापुर, 08 अक्टूबर (हि.स.)। नगर पालिका अहरौरा क्षेत्र के सत्यानगंज मोहल्ले में स्थित सहुवाइन पोखरे में डूबने से मंगलवार की दोपहर एक युवक की मौत हो गई।

प्रभारी निरीक्षक अहरौरा बृजेश सिंह ने बताया कि गाजीपुर के मुहम्दाबाद थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव निवासी पंकज यादव (23) पिछले 40 वर्षों से अपने पिता के साथ सत्यानगंज मोहल्ले में किराए के कमरे में रह रहा था। पंकज मंगलवार को घर से चेन्नई जाने के लिए निकला था। लेकिन इससे पहले वह पोखरे में स्नान करने चला गया। स्नान के दौरान गहरे पानी में जाने से वह डूब गया। वहां मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से लगभग तीन घंटे काफी मश्क्कत के बाद युवक के शव को पोखरे से निकालने में सफलता प्राप्त की। शव को पोस्टमॉर्टम भेजते हुए कार्रवाई की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story