बंधी में डूबने से युवक की मौत, मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ हादसा

WhatsApp Channel Join Now
बंधी में डूबने से युवक की मौत, मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ हादसा


मीरजापुर, 13 अक्टूबर (हि.स.)। विंध्याचल थाना क्षेत्र अंतर्गत विजयपुर के दादरकलां में मूर्ति विसर्जन के समय शनिवार की शाम बंधी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई।

गैपुरा पुलिस चौकी अंतर्गत विजयपुर के दादरकला में पाल बस्ती के पास स्थित बंधी में मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबने से संदीप बिंद (25) की मौत हो गई। घटना की जानकारी पर चौकी प्रभारी गैपुरा आनंद शंकर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की सहायता से युवक के शव को बंधी निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए विधिक कारवाई में जुट गए।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story