ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत, भाई घायल
मीरजापुर, 16 दिसम्बर (हि.स.)। राजगढ़ से चुनार जा रहे बाइक सवार युवकों को सिद्धनाथ दरी स्थित दैत्रवीर मंदिर के पास शनिवार को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया।
मडिहान थाना क्षेत्र के धुरकर निवासी विवेक कुमार व विकास कुमार मौर्य पुत्र मनोज कुमार मौर्य शनिवार को राजगढ़ से चुनार जा रहे थे। चुनार क्षेत्र के सिद्धनाथ दरी स्थित दैत्रवीर मंदिर के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया। सूचना पर पहुंची चुनार पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चुनार भिजवाया, जहां चिकित्सक ने विवेक को मृत घोषित कर दिया। जबकि विकास मौर्य को हल्की चोट आई हैं और स्थिति सामान्य बतायी जा रही है। पुलिस मृतक के शव तथा ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।