जहरीला पदार्थ खाकर शराब के सेल्समैन ने दी जान, सुसाइड नोट भी छोड़ा
बदायूं,23 जनवरी(हि.स.)। थाना सिविल लाइन इलाके के नेकपुर में रहने वाले शराब सेल्समैन ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। परिजनों ने जहर खाकर जान देने के पीछे मकान मालिक से किराए का विवाद बताया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि थाना सिविल लाइन के नेकपुर अंडरपास के पास बेहोशी की हालत में एक युवक पड़ा है। पुलिस ने जानकारी कि तो पता चला कि यह शव सचिन गुप्ता नाम के युवक का है और वह नेकपुर मोहल्ले की गली नम्बर 5 में किराए के मकान में रहता है। पुलिस ने तफ्तीश करते हुए सचिन के घर वालों को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे ने सचिन के घर वालों ने बताया कि सचिन दादरी में अंग्रेजी शराब की दुकान पर सेल्समैन की नौकरी करता था और वह नेकपुर मोहल्ले में किराए के मकान में रहता था। मकान मालिक से किराए को लेकर आए दिन उससे विवाद होता था। जिसकी वजह से वह उसे जान से मारने की धमकी देते थे। इसी बात से तंग आकर सचिन ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। पुलिस को सचिन की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
मामले में थाना सिविल लाइन पुलिस का कहना है कि युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजन जो भी तहरीर देंगे ,उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हिंदुस्थान समाचार/अरविंद सिंह/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।