नीट पेपर और विधायक बेदी राम मामले में चार जुलाई को विधानसभा घेरेगी युवा कांग्रेस

नीट पेपर और विधायक बेदी राम मामले में चार जुलाई को विधानसभा घेरेगी युवा कांग्रेस
WhatsApp Channel Join Now
नीट पेपर और विधायक बेदी राम मामले में चार जुलाई को विधानसभा घेरेगी युवा कांग्रेस


लखनऊ, 02 जुलाई (हि.स.)। नीट परीक्षा पेपर लीक को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार प्रदर्शन कर रही है। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीबी श्रीनिवास के निर्देश पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता आगामी चार जुलाई को विधानसभा घेरेगी। नीट पेपर को पुन: कराने, विधायक बेदी राम प्रकरण की जांच कराने जैसे मांगों को लेकर युवा कांग्रेस सड़क पर उतरेगी।

उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस (पूर्वी) के अध्यक्ष विशाल सिंह ने हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में कहा कि नीट पेपर लीक होने की सूचना मिलने पर अभ्यर्थियों को बेहद दुख हुआ। नीट पेपर के लिए जिन्होंने पूरी मेहनत की थी, वे सभी पेपर लीक होने से अपने भविष्य को लेकर चिंतित हो गये। युवा कांग्रेस की मांग है कि नीट परीक्षा को पुन: कराना चाहिए, जिससे मेहनत करने वाले युवाओं को न्याय मिल सके।

उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता आगामी गुरुवार को ग्यारह बजे विधानसभा का घेराव करेंगे। कार्यकर्ताओं को कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय पर दस बजे पहुंचने के लिए कहा है। कांग्रेस कार्यालय से ही युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता सामूहिक रुप से विधानसभा का घेराव करने लिए निकलेंगे। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण भी सम्मिलित होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story