पहड़िया पोखरे में कूद कर युवक ने दी जान,शव बरामद

WhatsApp Channel Join Now
पहड़िया पोखरे में कूद कर युवक ने दी जान,शव बरामद


वाराणसी,23 सितम्बर(हि.स.)। पहड़िया पोखरे में कूद कर एक युवक ने अपनी जान दे दी। सोमवार को क्षेत्रीय नागरिकों से सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने एनडीआरएफ की मदद से शव को पोखरे से निकलवाया। पूछताछ और पंचनामा की कार्यवाही के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत युवक की पहचान परमानंद पटेल (24) के रूप में हुई। रमरेपुर, थाना लालपुर-पांडेयपुर निवासी शीतला पटेल का पुत्र परमानंद सुबह पहड़िया पोखरे पर आया। कुछ देर तक चहलकदमी के बाद अचानक उसने पोखरे में छलांग लगा दी। यह देख क्षेत्रीय लोगों ने शोर मचाया तो वहां लोगों की भीड़ जुट गई। युवक के परिजन भी पोखरे पर पहुंच गए। एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को पोखरे से निकाला।शव देख परिजन बिलखने लगे। परिजनों ने बताया कि परमानंद की गत 23 मई को शादी हुई थी। परमानंद ने हृदयविदारक कदम क्यों उठाया, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story