अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को दी श्रद्धांजलि

अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को दी श्रद्धांजलि
WhatsApp Channel Join Now
अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को दी श्रद्धांजलि


वाराणसी, 23 मार्च (हि.स.)। अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का बलिदान दिवस शनिवार को मनाया गया। सामाजिक संस्था प्रणाम वन्देमातरम् समिति के बैनर तले सरायगोवर्धन चेतगंज में जुटे कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय भाजपा पार्षद श्रवण गुप्ता के साथ अमर शहीदों के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर और अबीर गुलाल लगाकर उन्हें नमन किया।

संस्था के अनूप जायसवाल ने कहा कि वर्ष 1931 में आज के ही दिन तीनों युवा स्वतंत्रता सेनानियों को फांसी पर लटकाया था। देश की आजादी के लिए कुर्बान होने वाले अमर शहीदों के बलिदान को देश भुला नहीं सकता। आजादी की लड़ाई में हंसते-हंसते अपनी जान कुर्बान करने वाले अमर शहीदों के आदर्शों पर चलने की जरूरत है। अन्य वक्ताओं ने देश के प्रति उनके दिए गए योगदान को याद करते हुए उनके बताए गए मार्ग पर चलने के लिए देश के युवाओं से आह्वान किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओमप्रकाश यादव बाबू, आदित्य गोयनका, मनीष चौरसिया, अनूप गुप्ता, जय किशन गुप्ता आदि ने भागीदारी की।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story