झोपड़ी में लगी आग से युवक की जलकर मौत

झोपड़ी में लगी आग से युवक की जलकर मौत
WhatsApp Channel Join Now
झोपड़ी में लगी आग से युवक की जलकर मौत


कानपुर, 19 मई (हि.स.)। शिवराजपुर थाना क्षेत्र में रविवार को एक झोपड़ी में आग लग गई। हादसे में झोपड़ी के अंदर रहे युवक की जलकर मौत हो गई और 15 बकरियां भी जलकर खाक हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य एकत्र किये।

हरनू गांव के बाहर कुछ लोग डेरा बनाकर रह रहे हैं और इसी डेरा में मोनू भी झोपड़ी बनाकर परिवार संग रह रहा था। रविवार को मोनू की झोपड़ी में अचानक आग लग गई और आग ने फौरन विकराल रूप धारण कर लिया। भीषण आग के बीच 32 वर्षीय मोनू झोपड़ी के अंदर ही फंस गया और उसकी जलकर मौत हो गई। आग से मोनू की 15 बकरियां भी चपेट में आ गई और वह भी जलकर खाक हो गई। इसके अलावा झोपड़ी में रखी पूरी गृहस्थी भी जल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकल टीम के साथ आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बड़ा हादसा हो गया। फॉरेंसिक टीम ने आग लगने के कारणों की जानकारी जुटाते हुए साक्ष्य एकत्र किया। एडीसीपी विजयेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक चूल्हे की चिंगारी से झोपड़ी में आग लगी है। घास- फूस की बनी झोपड़ी भीषण गर्मी होने से तेजी से आग पकड़ ली और मोनू को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका। हादसे की जांच कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है और साथ ही राजस्व विभाग को भी क्षतिपूर्ति के लिए घटना से अवगत करा दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story