मुंह काला कर युवक को जूते की माला पहनकर गांव में घुमाया,वीडियो वायरल

मुंह काला कर युवक को जूते की माला पहनकर गांव में घुमाया,वीडियो वायरल
WhatsApp Channel Join Now
मुंह काला कर युवक को जूते की माला पहनकर गांव में घुमाया,वीडियो वायरल


बदायूं, 14 मई (हि.स.)। जिले में एक युवक को शादीशुदा महिला से प्रेम करना भारी पड़ गया। महिला के परिवार और ग्रामीणों ने युवक का मुंह काला करके जूते की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। युवक ने यह भी आरोप लगाया है कि उसे पेशाब भी पिलाया गया है। वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

जिले के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाला युवक ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। उसका गांव की ही एक शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी कारण महिला अपने पति और परिवार को छोड़कर दिल्ली में प्रेमी के यहां चली गयी। इसके बाद वो दोनों हिमाचल प्रदेश चले गए। आठ दिन पहले ही घरवालों ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को बहाने से गांव बुला लिया। आरोप है कि उसे और उसकी प्रेमिका को बंधक बनाकर मारपीटा गया। पेशाब भी पिलाया गया। इतना ही नहीं महिला के परिवार वालों ने युवक का मुंह काला करके जूते की माला पहनकर गांव में घुमाया। इसका अब वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से सार्वजनिक हो रहा है।

उधर, वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने पीड़ित युवक की तहरीर पर महिला के परिवार और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना अध्यक्ष वेदपाल सिंह ने मंगलवार को बताया कि मारपीट का मुकदमा पहले से ही दर्ज था। वीडियो सामने आने के बाद धाराओं में परिवर्तन किया गया है। जिन लोगों पर युवक द्वारा आरोप लगाए गए हैं, उन लोगों की जल्दी गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है। जरूरत पड़ी तो महिला का भी बयान दर्ज किया जाएगा।

हिन्दुस्थान/समाचार/अरविंद /दीपक/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story