सुलतानपुर में युवक की पीट-पीटकर हत्या, महिला सहित तीन घायल

सुलतानपुर में युवक की पीट-पीटकर हत्या, महिला सहित तीन घायल
WhatsApp Channel Join Now
सुलतानपुर में युवक की पीट-पीटकर हत्या, महिला सहित तीन घायल


सुलतानपुर, 13 दिसम्बर (हि.स.)। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव बुधवार को खेत में पानी लगाने को लेकर हुए विवाद एक युवक की पीट-पीटकर हत्या। बीच-बचाव में महिला सहित तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।

कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह सोनबरसा गांव निवासी जितेंद्र यादव (35), हृदयराम, संत कुमार और शान्ति देवी खेत में पानी लगा रहे थे। आरोप है कि तभी यहां पर गांव के ही संदीप वर्मा, गौतम, गोलू पहुंचे और दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठियों से जितेंद्र और उसके परिवार पीटना शुरू कर दिया।

पिटाई के दौरान जितेंद्र यादव को गंभीर चोटें आई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि हृदयराम, संत कुमार, शान्ति देवी को काफी चोटें आई। गुहार लगाने पर स्थानीय लोग दौड़े तो आरोपित मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर क्षेत्राधिकारी लंभुआ अब्दुस सलाम, थानाध्यक्ष कोतवाली देहात श्याम सुंदर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।

पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। पीड़ित पक्ष से मिली तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। कुछ आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर/दीपक/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story