आगरा में वोट डालने गए युवक ने पुलिस पर लगाया पीटने का आरोप
आगरा,07 मई(हि.स.)। तीसरे चरण का मतदान जनपद में सुबह सात बजे से चल रहा है। तीन बजे तक जिले में 43.67 फीसद मतदान पड़े हैं। वोटर इतनी गर्मी वोट देने आ रहा है। इसी बीच एक मतदाता ने पुलिस की बर्बरता का आरोप लगाते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
यह पूरा मामला थाना ताजगंज क्षेत्र के पुरानी मंडी स्थित नगर निगम पोलिंग बूथ का है। पीड़ित युवक ने बताया कि वह वोट डालने के बाद बूथ के अंदर से आ रही अपनी पत्नी का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बिना कुछ सवाल किये उस पर लाठी बरसाना शुरू कर दी।
उसने बताया कि वह वोट डालने आया है, लेकिन पुलिस वाले उसकी एक न सुनी और उसे पीट दिया है। इस पर पीड़ित युवक की पत्नी आयी तो उसने इसका विरोध भी किया। लेकिन उनकी किसी ने भी नहीं सुनी। अब पुलिस की बर्बरता की दास्ता सुनाते हुए अधिकारियों से दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहा है। इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ। अब पुलिस के अधिकारी इस वीडियो को संज्ञान में लेकर दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करते हैं कि नहीं।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।