अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

WhatsApp Channel Join Now
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत


औरैया, 07 दिसंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के नीचे शनिवार देर शाम हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। दिल्ली में रहकर रोज़गार करने वाला युवक इन दिनों गांव आया हुआ था। हादसे की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मलालपुर निगड़ा निवासी संजय कुमार पुत्र अजब सिंह दिल्ली में रहकर पेट्रोल पंप पर कार्य करता था। कुछ दिनों से वह अपने परिवार के पास गांव आया हुआ था। शनिवार की देर शाम वह मोटरसाइकिल से औरैया से अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही वह बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के नीचे पहुंचा, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसकी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में संजय गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और उसे औरैया जिला अस्पताल पहुंचाया।

अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। परिजन एंबुलेंस से उसे सैफई ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसकी हालत अचानक बिगड़ने लगी। परिजन उसे तुरंत सीएचसी अजीतमल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद संजय को मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाल ललितेश त्रिपाठी टीम के साथ सीएचसी पहुंचे। उन्होंने बताया कि दुर्घटना औरैया क्षेत्र में हुई थी और सैफई रेफर किए जाने के दौरान युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की विधिक कार्रवाई सदर कोतवाली द्वारा की जाएगी।

हादसे की खबर जैसे ही गांव पहुंची, संजय की पत्नी पूजा, माता-पिता और परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। परिजनों ने भी आरोपी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

Share this story