खंडहरनुमा मकान में मिला युवक का शव, आत्महत्या की आशंका
बांदा, 18 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसौली में एक सप्ताह से लापता नशेड़ी युवक का शव गुरुवार दोपहर एक खंडहरनुमा मकान में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। प्रथम दृष्टया युवक द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
मृतक की पहचान ग्राम परसौली निवासी राजेश उर्फ चुन्नू पुत्र स्वर्गीय रामऔतार (उम्र लगभग 36 वर्ष) के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार राजेश नशे का आदी था और करीब एक सप्ताह से घर से गायब चल रहा था।
गुरुवार दोपहर लगभग तीन बजे मृतक के चाचा राजाभैया मवेशियों के लिए चारा लेने खेतों की ओर जा रहे थे। इसी दौरान जब वे घर से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर रामभजन के खंडहरनुमा मकान के पास पहुंचे तो वहां से तेज दुर्गंध आने लगी। पास जाकर देखने पर उन्होंने राजेश को झंडियों के पास मृत अवस्था में पड़ा देखा। इसके बाद वे तुरंत घर लौटे और परिजनों के साथ पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ सिंह एवं कोतवाली प्रभारी राजेंद्र कुमार राजावत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए।
पुलिस के अनुसार घटनास्थल से सल्फास की एक डिब्बी बरामद हुई है, जिससे प्रथम दृष्टया सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या किए जाने की आशंका है। हालांकि मौत के सही कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।
मृतक अपने पीछे पत्नी रनुवा, दो पुत्र और तीन पुत्रियों को छोड़ गया है। घटना के बाद से पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक का माहौल बना हुआ है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ सिंह ने बताया कि मृतक कई दिनों से घर से गायब था, लेकिन इस संबंध में परिजनों द्वारा किसी भी प्रकार की गुमशुदगी की सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह

