सुलतानपुर : युवक का शव फंदे से लटका मिला

WhatsApp Channel Join Now

सुलतानपुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिला के धम्मौर थाना क्षेत्र स्थित लौहर पश्चिम गांव में एक युवक का शव कमरे मे पंखे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।

धम्मौर थाना क्षेत्र के लौहर पश्चिम गांव में शुक्रवार सुबह संदीप (25) का शव कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला है। संदीप खाड़ी देश में रहकर मजदूरी करता था और करीब एक महीने पहले ही छुट्टी पर घर आया था। परिजनों ने बताया कि संदीप अपनी पत्नी किरन और दो छोटे बच्चों के साथ रहता था। कुछ दिन पहले उसकी पत्नी बच्चों को लेकर मायके चली गई थी। गुरुवार बीती रात संदीप ने घर पर खाना खाया और अपने कमरे में सोने चला गया।

शुक्रवार सुबह काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर परिजनों और ग्रामीणों को अनहोनी की आशंका हुई। खिड़की से झांककर देखा गया तो संदीप का शव कमरे के अंदर मफलर के सहारे फंदे से लटका मिला। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची धम्मौर पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा की।

थाना प्रभारी अंजू मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है । परिजनों से पूछताछ की जा रही है।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्त

Share this story