घर से निकला युवक हुआ लापता, नदी में मिला शव

घर से निकला युवक हुआ लापता, नदी में मिला शव
WhatsApp Channel Join Now
घर से निकला युवक हुआ लापता, नदी में मिला शव


जालौन, 05 जून (हि.स.)। जनपद में बुधवार को एक लापता किशोर का शव नदी में पाया गया है। वह जानवर चराने के लिए घर से निकला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने यह आशंका जताई है कि नहाने के दौरान किशोर की मौत हो गई है।

ग्राम ददरी निवासी कौशल किशोर का 16 वर्षीय पुत्र अनुराग कक्षा दसवीं का छात्र था। बुधवार की सुबह वह घर से जानवर चराने के लिए घर से गया था, लेकिन वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खाजबीन शुरू कर दी। पुलिस को भी सूचना दी।

इसके बाद जब ग्रामीण नदी के किनारे पहुंचे तो कपड़ों को देखकर पिता को सूचना दी। परिजन भी पहुंच गये है। आशंकाजाहिर की गई है कि नहाने के दौरान अनुराग नदी में डूब गया है। इस पर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव की खोजबीन शुरू कर दी गई। दोपहर में शव को नदी से बाहर निकाल लिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/दीपक/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story