युवक ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या की कोशिश

WhatsApp Channel Join Now
युवक ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या की कोशिश


गंभीर हालत में कानपुर रेफर

औरैया, 26 जुलाई (हि. स.)। शनिवार की सुबह दिल्ली हावड़ा रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूद कर जान देने का प्रयास किया, जिसमें उसके दोनों पैर कट गए जिसे गंभीर हालत में कानपुर रिफर कर दिया गया है।

बादशाहपुर छौंक के सहायल गांव निवासी 50 वर्षीय महेंद्र सरूप (पिता राम दुलारे) ने पारिवारिक विवाद के बाद आत्महत्या का प्रयास किया। शनिवार सुबह स्टेशन के पास चलती ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान देने की कोशिश की।

इस हादसे में महेंद्र के दोनों पैर और एक हाथ का पंजा कट गया। मौके पर पहुंची स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। प्रारंभिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें कानपुर के लिए रेफर कर दिया।

घटना से गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदुस्थान समाचार / सुनील कुमार

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

Share this story