गंगनहर में नहीं मिला युवक, युवती की हालत गंभीर

गंगनहर में नहीं मिला युवक, युवती की हालत गंभीर
WhatsApp Channel Join Now
गंगनहर में नहीं मिला युवक, युवती की हालत गंभीर


मेरठ, 25 दिसम्बर (हि.स.)। गंगनहर में प्रेमिका के साथ छलांग लगाने वाले युवक का सोमवार को भी कुछ पता नहीं चला। गोताखोर दिनभर गंगनहर में युवक की तलाश करते रहे। जबकि अस्पताल में भर्ती युवती की हालत गंभीर बनी हुई है।

जानी थाना क्षेत्र में स्थित गंगनहर में रविवार को एक युवक और युवती बाइक से आए थे। बाइक खड़ी करके दोनों गंगनहर में कूद गए। आसपास के लोगों ने तत्काल गंगनहर में छलांग लगा दी। लोगों ने युवती को बाहर निकाल लिया, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल पाया। युवती को सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सोमवार को भी पुलिस की निगरानी में पीएसी और निजी गोताखोरों ने गंगनहर में युवक की तलाश में सर्च अभियान चलाया। दिनभर अभियान चलने के बाद भी युवक का कुछ पता नहीं चल पाया। मौके से बरामद बाइक के नंबर के आधार पर युवक की पहचान टीपीनगर थाना क्षेत्र के मलियाना निवासी निखिल चौधरी पुत्र सुनील चौधरी के रूप में हुई। निखिल एमआईईटी कॉलेज में बीएड द्वितीय वर्ष का छात्र है। जबकि लड़की ब्रह्मपुरी की रहने वाली है। पुलिस ने दोनों के परिजनों को घटना की जानाकारी दे दी है। निखिल के पिता सुनील एक निजी कंपनी में सुरक्षा गार्ड है। निखिल की युवती से दोस्ती या प्रेम प्रसंग की परिवार में किसी को जानकारी नहीं है। एसपी देहात कमलेश बहादुर के अनुसार, अभी तक किसी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है। युवक की तलाश की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story