संपूर्ण समाधान दिवस में आया अजीबोगरीब मामला, युवक ने शादी के लिए मांगा आवास

WhatsApp Channel Join Now
संपूर्ण समाधान दिवस में आया अजीबोगरीब मामला, युवक ने शादी के लिए मांगा आवास


संपूर्ण समाधान दिवस में आया अजीबोगरीब मामला, युवक ने शादी के लिए मांगा आवास


अमेठी, 05 जनवरी (हि.स.)। बीते शनिवार को राजपत्रित अवकाश के कारण सोमवार को जिले की सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसी क्रम में तहसील अमेठी में जिलाधिकारी संजय कुमार चौहान की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस दौरान एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जिसे सुनकर अधिकारी और मौजूद लोग हैरान रह गए।

संपूर्ण समाधान दिवस में एक युवक ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए बताया कि उसकी उम्र लगभग 31 वर्ष हो चुकी है, लेकिन उसके पास न तो खेती योग्य भूमि है और न ही रहने के लिए कोई मकान। इसी कारण अब तक उसकी शादी नहीं हो सकी है। युवक का कहना है कि दो बार उसका विवाह तय हुआ, लेकिन जब लड़की पक्ष को उसकी आर्थिक और आवासीय स्थिति की जानकारी हुई तो दोनों बार रिश्ता टूट गया।

नगर पंचायत अमेठी क्षेत्र के गंगागंज मोहल्ला, वार्ड नंबर 10 निवासी शान मोहम्मद पुत्र मोहम्मद मोबीन ने प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके पास रहने के लिए किसी भी प्रकार का स्थायी आश्रय नहीं है। वह वर्तमान में भूमिहीन है और रात में तहसील परिसर में ही सोने को मजबूर है। युवक ने बताया कि वह गृहस्थ जीवन में प्रवेश करना चाहता है, लेकिन आवास न होने के कारण उसकी वैवाहिक प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही है।

प्रार्थना पत्र में युवक ने मांग की है कि उसे आवासीय पट्टे के लिए भूमि तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास उपलब्ध कराया जाए, ताकि वह सुचारू रूप से अपना जीवन यापन कर सके और विवाह कर सके।

मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी संजय कुमार चौहान ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को युवक के प्रार्थना पत्र की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि युवक की पात्रता की जांच की जाएगी और यदि वह सरकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभ पाने का पात्र पाया जाता है, तो उसे नियमानुसार योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी

Share this story