चाइनीज मांझे की चपेट में आने से युवक घायल, लोगों में आक्रोश

WhatsApp Channel Join Now
चाइनीज मांझे की चपेट में आने से युवक घायल, लोगों में आक्रोश


जौनपुर,26 दिसंबर (हि.स.)। यूपी के जौनपुर जिले में प्रतिबंधित चाइनीस मांझा लगातार लोगों की जान का दुश्मन बनता जा रहा है। आए दिन गर्दन कटने की घटनाओं से लोग असमय मौत की नींद सोने को मजबूर हो रहे हैं, लेकिन जिम्मेदारों पर नकेल कसने में जिला प्रशासन पूरी तरह सफल होता नजर नहीं आ रहा है। प्रशासन द्वारा चाइनीस मांझे के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान महज औपचारिकता बनकर रह गया है, जबकि बड़े कारोबारी बेखौफ होकर बाजारों में इसकी बिक्री कर रहे हैं और कार्रवाई सिर्फ छोटे दुकानदारों तक सीमित दिखाई दे रही है।

बीते दिनों नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के काली कुट्टी मोहल्ला निवासी एक शिक्षक अपनी बेटी को स्कूल छोड़कर लौट रहे थे। इसी दौरान शास्त्री पुल पर चाइनीस मांझे की चपेट में आकर उनकी गर्दन कट गई और उनकी दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना अभी लोगों के जेहन से उतरी भी नहीं थी कि शुक्रवार को लाइन बाजार थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव निवासी एक युवक भी चाइनीस मांझे का शिकार हो गया।चांदपुर गांव निवासी यशवंत यादव ओलंदगंज से काम करके वापस लौट रहे थे। जैसे ही वे जौनपुर–मिर्जापुर मार्ग स्थित ओवरब्रिज के पास पहुंचे, उड़ती पतंग के चाइनीस मांझे ने उनकी गर्दन को बुरी तरह काट दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां समय रहते इलाज होने से उसकी जान बच गई। चिकित्सकों के अनुसार यदि कुछ देर और हो जाती तो हादसा जानलेवा साबित हो सकता था। घटना के बाद से युवक इतना भयभीत है कि वह ठीक से बोल भी नहीं पा रहा है।चाइनीस मांझे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए ‘किलर मांझा प्रतिबंधित अभियान समिति’ द्वारा शहर में लगातार पोस्टर और बैनर लगाए जा रहे हैं। समिति की ओर से इस गंभीर समस्या को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया था, बावजूद इसके घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है।लगातार हो रही दुर्घटनाओं से साफ है कि जिला प्रशासन चाइनीस मांझे की अवैध बिक्री पर पूरी तरह अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। जब तक बड़े सप्लायरों और कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होगी, तब तक आम जनता इसी तरह इस जानलेवा मांझे का शिकार होती रहेगी। जिलेवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि कड़े कदम उठाकर चाइनीस मांझे की बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाए, ताकि और निर्दोष लोगों की जान न जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Share this story