कपसेठी में ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौत

WhatsApp Channel Join Now
कपसेठी में ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौत


वाराणसी, 07 नवम्बर (हि.स.)। कपसेठी थाना क्षेत्र के घोसिला गांव के समीप रेलवे लाइन पार करते समय 36 वर्षीय एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गईं । मंगलवार को सूचना पाते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त आदि के कार्रवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की जानकारी पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।

घोसिला गांव के गौतम सिंह पुत्र कमलेश सिंह अलसुबह घर से शौच जाने के लिए निकले। गांव के समीप रेलवे लाइन पार करते समय गौतम अचानक आई काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। ट्रेन के जाने के बाद ग्रामीणों की नजर पड़ी तो उन्होंने शोर मचाया। तब तक मृतक के परिजन भी वहां पहुंचे और शव की शिनाख्त की। ग्रामीणों ने बताया कि कमलेश सिंह के तीन पुत्रों में गौतम सबसे बड़ा था। उसे एक पुत्र और एक पुत्री है। घटना की जानकारी पाते ही गौतम की पत्नी उर्मिला सिंह का रो-रो कर बुरा हाल है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story