जैतपुरा में युवक ने अपने पावरलूम में लगाई फांसी, परिवार में कोहराम
वाराणसी, 06 दिसम्बर (हि.स.)। जैतपुरा थाना क्षेत्र के नक्खीघाट में बुधवार को एक युवक ने अपने घर के पावरलूम में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना पाते ही मौके पर क्षेत्रीय पुलिस भी पहुंच गई।
नक्खीघाट में प्राइमरी स्कूल के पास बुनकर प्यारेलाल गुप्ता का घर में ही पावरलूम है। प्यारेलाल और उनके परिवार के सदस्य बुनकरी कर जीविकोपार्जन करते हैं। सुबह प्यारेलाल गुप्ता के 23 वर्षीय पुत्र आदर्श गुप्ता ने घर के पावरलूम में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। उधर, दिन चढ़ने पर आदर्श घर में नही दिखा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। परिजन बुनकरी के लिए पावरलूम में गए तो आदर्श के शव को फांसी के फंदे में लटका देख सन्न रह गए। उनके चीखने चिल्लाने पर पड़ोसियाें को भी इसकी जानकारी हुई।
जैतपुरा पुलिस भी घटना की जानकारी पाते ही मौके पर पहुंच गई। जैतपुरा पुलिस ने फॉरेन्सिक टीम के साथ लूम में देर तक छानबीन की। पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जैतपुरा प्रभारी के अनुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/विद्याकांत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।