सड़क हादसे में स्कूटी सवार भाई की मौत, बहन घायल
फिरोजाबाद, 20 सितम्बर (हि.स.)। थाना रसूलपुर क्षेत्र अन्तर्गत शुक्रवार की शाम स्कूटी के डिवाइडर से टकराने के कारण भाई की मौत हो गई। जबकि बहन घायल हो गई। जिसे में अस्पताल भर्ती कराया गया है।
थाना मटसेना क्षेत्र के गांव बाकलपुर निवासी शिवम (18) अपनी बहन कामिनी को स्कूटी पर बैठाकर दवा दिलाने जा रहा था। स्कूटी सवार भाई-बहन थाना रसूलपुर क्षेत्र के गांव कनेटा के समीप पहुंचे तभी किसी वाहन ने टक्कर मार दी जिससे स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में दोनों भाई-बहन घायल हो गए। दुर्घटना देख लोगो की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायल भाई बहन को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सक ने शिवम को मृत घोषित कर दिया जबकि बहन का इलाज किया जा रहा है। इधर, हादसे की सूचना पाकर अस्पताल आए परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
इस सम्बंध में थाना प्रभारी रसूलपुर का कहना है कि हादसे में युवक की मौत हुई है। मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।