आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, झुलस गई पत्नी
हमीरपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। शनिवार को राठ कोतवाली क्षेत्र के कैथा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई,जबकि उसकी पत्नी बुरी तरह झुलस गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी ताे मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मृतक जय सिंह (28) अपनी पत्नी उमा देवी के साथ खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी और दोनों चपेट में आ गए। जय सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पत्नी झुलस गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी व मां के साथ अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि जय सिंह खेती कर परिवार का भरण-पोषण करता था। राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / Siyaram Pandey
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।