ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
जौनपुर ,23 जून (हि.स.)। जफराबाद थाना क्षेत्र सिरकोनी रेलवे स्टेशन से 100 मीटर की दूरी पर रविवार की सुबह एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गईं । जीआरपी पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है। जलालपुर क्षेत्र के कादीपुर गांव निवासी राजकुमार चौहान पुत्र स्व उमानाथ चौहान उम्र 35 वर्ष अचानक घर से रविवार की सुबह दवा लेने के लिए निकला और सिरकोनी रेलवे फाटक व सिरकोनी स्टेशन के बीच में ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी है।
गांव के प्रधान अजय चौहान ने बताया कि उसका एक बार एक्सीडेंट हुआ था, वह गम्भीर रूप से घायल हो गया था। जिसका इलाज चल रहा था।आज सुबह उसकी तबीयत खराब हुई तो वह रेलवे की पटरी को क्रॉस कर सिरकोनी बाजार में किसी चिकित्सक से दवा लेने के लिए जा रहा था। अचानक उसको चक्कर आ गया और वहीं पटरी पर गिर गया , जब तक वह उठ कर खड़ा होकर भागता, उतने में ट्रेन आ गयी और उसका गला कट गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी। युवक की शादी जलालपुर क्षेत्र के त्रिलोचन बाजार के पास मकरा गांव में 2010 में तारा देवी से शादी हुई थी। मृतक के पास दो बच्चे हैं जिसमें एक लड़का व एक लड़की है।
जीआरपी जफराबाद चौकी इंचार्ज प्रमोद यादव ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा जा रहा है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।