रोडवेज बस से कुचलकर युवक की मौत

WhatsApp Channel Join Now
रोडवेज बस से कुचलकर युवक की मौत


प्रयागराज, 14 अगस्त (हि.स.)। जनपद के पूरामुफ्ती कोतवाली के अंतर्गत सल्लाहपुर चौकी के समीप आज दोपहर तेज रफ्तार जनरथ बस ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद भाग रहे बस चालक को नागरिकों ने पकड़ लिया।

मिली जानकारी के अनुसार पंतरवा गांव निवासी गौतम (22) पुत्र चंद्रशेखर बुधवार दोपहर बाइक से सल्लाहपुर बाजार गया था। चौकी के समीप सड़क किनारे बाइक रोक कर खड़ा हो गया। इसी बीच प्रयागराज की तरफ से झांसी जा रही तेज रफ्तार जनरथ बस ने उसे कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद चालक बस लेकर भागने लगा। वहां मौजूद लोगों ने दौड़ाकर चालक को पकड़ लिया। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर बस कब्जे में ले लिया। सूचना पाकर परिजन बदहवास हालत में रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि चालक को हिरासत में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / दिलीप शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story