अवैध कब्जे को लेकर युवक ने काटा हंगामा

WhatsApp Channel Join Now
अवैध कब्जे को लेकर युवक ने काटा हंगामा


जालौन, 25 अक्टूबर (हि.स.)। कोच कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी निवासी एक दिव्यांग व्यक्ति ने बुधवार की सुबह एक युवक पर कॉलोनी में अवैध तरीके से रहने और गुंडागर्दी करने का आरोप लगाते हुए तहसील परिसर में जमकर हंगामा काटा। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से शिकायत भी की। पीड़ित का कहना है कि कोई भी अधिकारी उनकी नहीं सुन रहा है, न ही कोई कार्रवाई की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि काेच कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी निवासी दिव्यांग व्यक्ति संतोष कुमार वर्मा ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी कॉलोनी में एक युवक अवैध तरीके से रह रहा है। गुंडागर्दी करता है और कूड़ा करकट भी फेंकता है। इससे हम लोग परेशान हैं। कई बार काेच कोतवाली पुलिस से शिकायत की। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से भी आज शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसको लेकर वह तहसील परिसर में जमीन पर ही बैठ गया और हंगामा करने लगा। इसके बाद अधिकारियों ने समझा बुझाकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/विशाल/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story