युवक ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम

WhatsApp Channel Join Now
युवक ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम


हमीरपुर 14 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के जरिया थाना क्षेत्र के अमूंद गांव निवासी पुष्पेन्द्र (35) ने अज्ञात कारणों के चलते गोहांड क्षेत्र में रविवार को मुसाई माता मंदिर से पहले नहर पुलिया के पास स्थित एक आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

ग्रामीणों के अनुसार पुष्पेन्द्र अहमदाबाद में मजदूरी करता था। वह करीब दो-तीन दिन पहले ही बाहर से गांव आया था। इसके बाद वह इटैलिया बाजा गांव स्थित अपनी ससुराल गया, जहां पत्नी और बच्चों से मुलाकात की। वहां से वह धरघवा गांव में अपनी बहन के घर चला गया। उसके पिता मूलचंद ने फोन पर उससे घर आने की बात कही, जिस पर पुष्पेन्द्र बहन के घर से निकल पड़ा। इसके बाद उसका मोबाइल फोन बंद हो गया। रात में उसने रास्ते में ही आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला बताया जा रहा है। उसके निधन से पत्नी संगीता (32), पुत्र दिव्यांश (5) व अंश (3) तथा पिता मूलचंद का रो-रोकर बुरा हाल है।

थानाध्यक्ष जरिया दिनेश पाण्डेय ने रविवार को बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

Share this story