छेड़छाड़ के आरोप से आहत युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान

छेड़छाड़ के आरोप से आहत युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान
WhatsApp Channel Join Now
छेड़छाड़ के आरोप से आहत युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान


छेड़छाड़ के आरोप से आहत युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान


बदायूं, 03 दिसम्बर (हि.स.)। बिल्सी थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की रात युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। परिजनों ने आरोप लगाया कि एक युवती ने बेटे पर झूठा छेड़छाड़ करने की शिकायत की थी, जिससे आहत होकर उसने यह कदम उठाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।

बिल्सी क्षेत्र के बन्नी ढकपुरा गांव में रहने वाले राजपाल के पुत्र आशीष (19) पर उसके दोस्त संजय की बहन ने एक दिसम्बर को छेड़छाड़ का आरोप लगवाकर स्कूल में स्टॉफ कर्मचारियों से पिटवाया था। आशीष पर स्कूल की तरफ से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की गई। इसके बाद पुलिस भी आशीष को ढूढ़ने लगी तो शनिवार रात आशीष ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी।

थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि आशीष के परिजन जो भी तहरीर देंगे उसके आधार पर कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद/दीपक/विद्याकांत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story