पत्नी से विवाद के बाद युवक ने फांसी
मेरठ, 02 मई (हि.स.)। मेडिकल थाना क्षेत्र स्थित जागृति विहार सेक्टर 8 में पत्नी से विवाद के बाद युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार सेक्टर 8 निवासी प्रदीप कुमार रंगाई-पुताई का काम करता था। पांच शाल पहले प्रदीप की शादी विद्या से हुई थी। पड़ोसियों के अनुसार, प्रदीप का अक्सर पत्नी विद्या से विवाद होता रहता था। प्रदीप शराब पीने का आदी था। बुधवार की देर रात प्रदीप और विद्या में किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
गुरुवार की दोपहर प्रदीप का शव घर में फांसी पर लटका हुआ मिला। सूचना पर पहुंची मेडिकल थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए। मेडिकल पुलिस के अनुसार, फोरेंसिक और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।