युवाओं को राजनीति में अवसर प्रदान करेगा यंग लीडर्स डायलॉग - भूपेंद्र सिंह
देवरिया, 26 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी औरा चौरी स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि 11-12 जनवरी को दिल्ली में विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग का आयोजन किया जाएगा।
इसमें देवरिया जनपद से भी कुछ युवा प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पहल उन युवाओं को राजनीति से जोड़ने के प्रयासों का हिस्सा हैं जिनकी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के प्रयास से दिल्ली में भारत मंडपम में विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के नाम से युवा विचारों के महाकुंभ का आयोजन होगा। इसमें गांवों, ब्लाकों, जिलों व राज्यों से चयनित दो हजार युवा इस डायलॉग के लिए भारत मंडपम में एकत्रित होंगे। आयोजन में युवाओं को अपने विचार रखने का मौका मिलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।