सुलतानपुर : 12 दिन से गायब युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला

WhatsApp Channel Join Now
सुलतानपुर : 12 दिन से गायब युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला


सुलतानपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर के दोस्तपुर थाना क्षेत्र में एक युवक का शव सूखे तालाब में मिला है। युवक पिछले 12 दिनों से लापता था। उसका शव घर से करीब दो सौ मीटर दूर एक सूखे तालाब में पाया गया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक की पहचान बभनझ्या पश्चिम, दोस्तपुर निवासी गुड्डू (39) पुत्र भागीरथी गौतम के रूप मे हुई है । गुड्डू दो जनवरी की सुबह 7 बजे से लापता थे। परिजनों ने दोस्तपुर थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने गुड्डू की तलाश में पोस्टर भी जारी किए थे, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया था।

शव मिलने की सूचना पर सब इंस्पेक्टर अनूप सिंह, सब इंस्पेक्टर सियाराम, कांस्टेबल आनंद सिंह और कांस्टेबल योगेंद्र सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दोस्तपुर के इंस्पेक्टर अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत के कारणों का पता लगाया जाएगा और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्त

Share this story