जीवन को सार्थक बनाना चाहते हैं तो समाज के शोषित और वंचित वर्ग के आंसू पोछते हुए आगे बढ़ें : अनिल तिवारी

WhatsApp Channel Join Now
जीवन को सार्थक बनाना चाहते हैं तो समाज के शोषित और वंचित वर्ग के आंसू पोछते हुए आगे बढ़ें : अनिल तिवारी


कानपुर, 25 सितम्बर (हि.स.)। अपने जीवन को सार्थक बनाना चाहते हैं तो समाज के शोषित और वंचित वर्ग के आंसू पोंछते हुए उन्हें अपने साथ लेकर प्रगति पथ पर आगे बढ़ना चाहिए। यह बात बुधवार को बी.एन.एस.डी.शिक्षा निकेतन, इंटर कॉलेज, बेनाझाबर में आयोजित पं.दीनदयाल उपाध्याय जयंती समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कानपुर विभाग के सह बौद्धिक शिक्षण प्रमुख अनिल तिवारी ने कही।

उन्होंने पं. दीनदयाल जी के जीवन पर आधारित अनेक प्रसंगों की जानकारी देते हुए छात्र-छात्राओं को अपने चरित्र व भविष्य का निर्माण करने की प्रेरणा दी। विद्यालय के आचार्य रविशंकर प्रभारी औदार्य निकेतन ने अतिथि परिचय कराया। कक्षा एकादश के छात्र अमित कुमार यादव, कैप्टन औदार्य निकेतन ने धन्यवाद ज्ञापन किया। संचालन बं. आर्या सिंह व मेहर पांडेय ने किया। भैया शिवांश यादव, आद्विक श्रीवास्तव, अनिष्क त्रिपाठी, प्रखर त्रिपाठी आदि छात्रों ने पं.दीनदयाल जी के जीवन पर आधारित अपने विचार व्यक्त किये। कक्षा-नवम के छात्र भैया विनीत गुप्त ने एकल गीत प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर कानपुर प्रांत के पूर्व सह शारीरिक शिक्षण प्रमुख एवं वर्तमान में प्रांत के सेवा प्रमुख अमीर सिंह, शुभम स्वयंसेवक, विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजमोहन कुमार सिंह, उप प्रधानाचार्य मंजूबाला श्रीवास्तव समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story