खराब हो चुके दांत को निकालने के बाद तुरंत लगा सकते हैं कृत्रिम दांत

खराब हो चुके दांत को निकालने के बाद तुरंत लगा सकते हैं कृत्रिम दांत
WhatsApp Channel Join Now
खराब हो चुके दांत को निकालने के बाद तुरंत लगा सकते हैं कृत्रिम दांत


बाराबंकी, 25 मई (हि.स.)। बाराबंकी के चन्द्रा डेन्टल कालेज व अस्पताल में खराब हो चुके प्राकृतिक दांत को निकालकर तुरंत इम्प्लांट करने की विधि के संबंध में एक सेमिनार आयोजित किया गया। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्रास्थोडेन्टिस्ट विभाग के डा. कौशल किशोर ने कहा कि खराब हो चुके दांत को निकालकर अब तुरंत ही कृत्रिम दांत लगाया जा सकता है। अब इस तरह के इम्प्लांट आ गये हैं कि जो दांत के बीच आसानी से फिट हो जाते हैं। इनको पेंच के माध्यम से जबड़े में कसा जाता है।

इस अवसर पर डा.कौशल किशोर ने लेक्चर ओरेशन एवं मरीज पर लाइव सर्जरी कर तुरंत इम्प्लांट कर कृत्रिम दांत लगाया। कालेज के प्रास्थोडेन्टिस्ट विभाग के परास्नातक विद्यार्थियों ने भी इस विधि की जानकारी हासिल की।

चन्द्रा डेन्टल कालेज व अस्पताल के प्रास्थोडेन्टिस्ट विभाग के विभागाध्यक्ष डा.अरविंद सिंह ने बताया कि यह बाराबंकी निजी अस्पताल में होने वाली पहली इम्प्लांट सर्जरी है। जिसके खराब हो गए दांत को निकालकर तुरंत ही कृत्रिम दांत लगाया जा सकता है। सेमिनार में डा.आनंद किशोर,डा.गौरव चन्द्रा,डा.अमृता जायसवाल,डा.इन्द्रेश रजावत,डा.श्रुति शर्मा ग्रोवर, डा. प्रदीप पाण्डेय व डा. पुनीत कुमार सिंह उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story