मुख्यमंत्री योगी ने देखी फिल्म 'तेजस' की स्पेशल स्क्रीनिंग
लखनऊ, 31 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैबिनेट बैठक के बाद मंत्रिमण्डल के अपने सहयोगी मंत्रियों के साथ फिल्म ‘तेजस’ की स्पेशल स्क्रीनिंग देखी। मुख्यमंत्री योगी के साथ उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, दयाशंकर सिंह, संजय निषाद, धर्मपाल सिंह समेत अन्य मंत्री व विधायक मौजूद रहे। लोकभवन के सभागार में इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान अभिनेत्री कंगना रनौत भी पहुंची हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप शुक्ल/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।