योगी के मंत्री ने लोकसभा चुनाव को लेकर दिए सुझाव, बोले- जी जान से जुटें कार्यकर्ता
मीरजापुर, 17 मार्च (हि.स.)। नगर के बरौधा कचार स्थित भारतीय जनता पार्टी के सभागार में जिला उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक रविवार को सम्पन्न हुई। विधानसभा प्रभारी, संयोजक तथा विस्तारकों के साथ तीन सत्रों में बैठक चली।
मुख्य अतिथि आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं क्लस्टर प्रभारी डा. दयाशंकर मिश्र दयालु ने संगठन के प्रत्येक प्रबंधन समिति के सदस्यों को दिए गए कामों की जानकारी और संगठन के कार्यों पर सुझाव दिए। उन्होंने बताया कि मंडलों, शक्ति केंद्रों व बूथ समिति प्रत्येक की टोली बनाकर कार्य करना है। जहां बूथ कमजोर है, उस बूथ पर विशेष अभियान चलाकर मजबूत करना है। साथ ही उन्होंने अनेकानेक संगठनात्मक चर्चा की।
लोकसभा प्रभारी रविन्द्रनाथ पाठक ने कहा कि चुनाव का बिगुल बज चुका है, सभी प्रबंधन समिति के सदस्यों को अपने कार्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करना है। जिला से लेकर बूथ समिति तक के सदस्यों से मिलकर देश व प्रदेश की सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में जनता को अवगत कराना है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे दिनेश प्रताप सिंह ने सभी अतिथियों तथा प्रबंधन समिति के सदस्यों का स्वागत व अभिनन्दन किया।
इस दौरान लोकसभा विस्तारक भानुप्रताप चतुर्वेदी, जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, विधानसभा प्रभारी राजकुमार जायसवाल, रमाकांत विश्वकर्मा, मनोज सोनकर, देवेन्द्र प्रताप सिंह, आशुतोष चतुर्वेदी, विधानसभा संयोजक विपुल सिंह, लल्लू राम मोदनवाल, जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।