मुख्यमंत्री योगी ने किया विधानभवन स्थित टंडन हॉल के नवीनीकरण कार्य का उद्घाटन
-एलईडी के माध्यम से उत्तर प्रदेश की आध्यात्मिक व सांस्कृतिक विरासत की गाथा को देखा
लखनऊ, 01 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को विधान भवन स्थित राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन हॉल के नवीनीकरण कार्य का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने एलईडी पर उत्तर प्रदेश की आध्यात्मिक व सांस्कृतिक विरासत की गाथा की कहानी को देखा। नवनिर्मित श्रीराम मंदिर, काशी विश्वनाथ धाम, लोकभवन, विधानभवन, दीपोत्सव आदि की गौरवगाथा को देख सीएम अभिभूत हो उठे।
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने मुख्यमंत्री योगी को यहां की विशेषताओं से भी अवगत कराया। इस दौरान वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, महिला कल्याण व बाल विकास पुष्टाहार मंत्री बेबीरानी मौर्य, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय समेत कई विधायक मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप शुक्ल/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।